जामताड़ा, अगस्त 17 -- नारायणपुर में उल्लास के साथ मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ✨नारायणपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार की सुबह पूजा-अर्चना की शुरुआत हुई और भक्तों ने व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। बच्चे-बच्चियां राधा-कृष्ण के परिधानों में नजर आए। करमदहा स्थित दुखिया बाबा मंदिर और ब्लॉक प्रांगण स्थित शिव मंदिर में रातभर भजन-कीर्तन व प्रसाद वितरण का आयोजन हो रहा है। फोटो नारायणपुर 01: राधा-कृष्ण के रूप में सज-धजकर तैयार श्रद्धालु।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...