जामताड़ा, अक्टूबर 7 -- नारायणपुर में आदि कर्मयोगी अभियान की रैली आयोजित नारायणपुर। प्रतिनिधि नारायणपुर प्रखंड के रूपडीह पंचायत में मंगलवार को यादि कर्मयोगी अभियान के तहत रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम की रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से पंचायत के मुखिया कृष्णा सोरेन ने ग्रामीणों को अभियान के उद्देश्य और इसके तहत चल रही योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर मुखिया कृष्णा सोरेन ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गांव स्तर तक पारदर्शी और उत्तरदायी शासन सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे और ग्रामीण जागरूक हों, इसके लिए रैली आयोजित की गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, स्वास्थ्य सहिया और जल सहिया के अलावा कई ग्रामीण भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अभियान के महत्व...