जामताड़ा, दिसम्बर 24 -- नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर के अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता एवं एडीबी सड़क के जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार ने बुधवार को संयुक्त रूप से नारायणपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित दुकानदारों को एक सप्ताह के भीतर स्वयं अतिक्रमण हटाकर सरकारी जमीन खाली करने का निर्देश दिया। अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा नारायणपुर ब्लॉक के सामने सरकारी भूमि एवं एडीबी सड़क की अधिकृत जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाकर दुकानें संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पूर्व में ही मामले की जांच कर संबंधित लोगों को नोटिस जारी करते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया...