सुल्तानपुर, सितम्बर 3 -- भदैया, संवाददाता। कोतवाली देहात क्षेत्र के नारायणपुर बिसानी गांव में दो पक्षों के बीच शुरू हुई तनातनी अब गैंगवार का रूप ले चुकी है। मंगलवार की देर रात फायरिंग और बमबाजी की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। पिछले दिनों शुरू हुआ विवाद फायरिंग और बमबाजी तक जा पहुंचा है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और जांच जारी है। पहला हमला 14 अगस्त की शाम को हुआ। नरायणपुर निवासी अविनाश यादव पुत्र रामचंद्र ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह गांव के ही प्रिंस यादव और सक्षम यादव के साथ प्रतापगंज बाजार में डेयरी पर दूध बेचने जा रहा था। आरोप है कि, उसी समय शरब उर्फ़ प्रफुल तिवारी पुत्र वीरेंद्र तिवारी, रवि यादव और उनके 4-5 साथी रास्ते में आ धमके। आरोप है कि उन्होंने मोटर साइकिल तोड़ी और हॉकी, डंडे व धारदार हथि...