कटिहार, मई 28 -- मनिहारी नि स नारायणपुर पूर्णिया फोरलेन सड़क पर नारायणपुर फ्लाई ओवर के पास दायें तथा बायें संपर्क पथ पक्की नहीं होने से बारिश के कारण जानलेवा बन गया है । इस फ्लाई ओवर के दोनो तरफ के संपर्क पथ बारिश के कारण कीचड़ मय हो गया है। राहगीरों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को सड़क की हालत देख मनिहारी नगर के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव,सरोज कुमार, मो तोफेज तथा संजय कुमार ने संवेदक के खिलाफ आक्रोश जताया है। सभी ने कहा कि इतनी बड़ी कंपनी इस फोरलेन सड़क का निर्माण करा रही है। मगर काम के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। मुख्य पार्षद ने कहा कि फ्लाई ओवर निर्माण से पूर्व दोनो तरफ का संपर्क पथ पक्की बनाया जाता है। परंतु संवेदक की मनमानी के कारण नारायणपुर फ्लाई ओवर के दोनो तरफ संपर्क पथ कच्ची ...