जामताड़ा, अक्टूबर 1 -- नारायणपुर प्रखंड में दुर्गा पूजा की धूम, भक्ति में डूबा पूरा क्षेत्र नारायणपुर, प्रतिनिधि। ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह का खासा माहौल देखने को मिल रहा है। मंगलवार को महाष्टमी के अवसर पर नारायणपुर दुर्गा मंदिर में माता के दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर महतो तालाब में पवित्र स्नान किया और दण्डवत करते हुए माता के दरबार में माथा टेका। इस अवसर पर दुर्गा मंदिर में वैष्णवी पूजा के तहत 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए। वहीं रात्रि में महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। विदित हो कि नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के घांटी, नारायणपुर, मंडरो, दक्षिणबहाल, दक्षिणडीह, पतरोडीह, धरमपुर, अमजोरा, देवलबाड़ी, पेटारी और बुधूडीह...