जामताड़ा, सितम्बर 27 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर नारायणपुर प्रखंड के पंदनी समेत कुल 08 गांवों में शनिवार को नियमित टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नारायणपुर की एएनएम टीम ने पंदनी, भागाबांध, बाबूडीह, पिठवाडीह, मिरगा, चंद्रपुर, नयाडीह एवं करमोई गांव में गर्भवती महिलाओं व बच्चों को विभिन्न टीके लगाए। इस दौरान ओपीवी, रोटा, पेंटा, एमआर और डीपीटी बूस्टर जैसी खुराकें दी गईं। शिविर के दौरान एएनएम ने गांव की महिलाओं को परिवार नियोजन की विधियों की जानकारी दी और अस्थाई उपाय अपनाने वाले लाभुकों के बीच परिवार नियोजन किट का वितरण किया। साथ ही, स्वास्थ्य सहिया के सहयोग से महिलाओं व पुरुषों को स्थाई विधियों-महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी-के फायदे भी समझाए गए। मौके पर एएनएम बसंती मुर्मू,...