जामताड़ा, सितम्बर 6 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर शनिवार को नारायणपुर प्रखंड के कालीपहाड़ी समेत कुल 25 गांवों में नियमित टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर की एएनएम टीम ने कालीपहाड़ी, सबनपुर, जंगलपुर, चरकपानी, अमजोरा, दक्षिणीडीह, राजाभीठा, नारोडीह, रघुनाथपुर, भैयाडीह, मिरगा, कठडाबर, लखनपुर, डुमरसिंहा, बुधूडीह, आनंदपुर सहित विभिन्न गांवों में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीका लगाया। शिविर में ओपीवी, रोटा, पेन्टा, एमआर, डीपीटी बूस्टर आदि टीके दिए गए। इस दौरान एएनएम ने लाभुकों को टीकाकरण के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही महिलाओं को परिवार नियोजन की विधियों के प्रति जागरूक किया गया और अस्थाई उपाय अपनाने वाले लाभुकों के बीच परिवार नियोजन कीट का वितरण भी किया गया। एएन...