जामताड़ा, दिसम्बर 27 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को नारायणपुर प्रखंड के पंदनी सहित कुल 11 गांवों में नियमित टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर की एएनएम ने विभिन्न गांवों में पहुंचकर गर्भवती महिलाओं व बच्चों को टीकाकरण के लाभ बताए और आवश्यक टीके लगाए। शिविर के दौरान पंदनी, चंद्रपुर, बाबूडीह, पिठवाडीह, नयाडीह, करमोई, तेतरियाटांड़, भागाबांध, लोधरिया समेत अन्य गांवों में ओपीभी, रोटा, पेंटा, एमआर और डीपीटी बूस्टर के टीके दिए गए। इस अवसर पर एएनएम ने महिलाओं को टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक करते हुए समय पर टीका लगवाने की अपील की। टीकाकरण के बाद एएनएम और स्वास्थ्य सहिया ने मिलकर परिवार नियोजन को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाया। अस्थायी परिवार नियोजन उपाय अप...