बांका, सितम्बर 12 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि I गुरुवार को जिला पदाधिकारी बांका के निदेश पर प्रखड के 15 पचायतो में राजस्व सेवा महाअभियान शिविर का आयोजित हो रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को नारायणपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में राजस्व सेवा महाअभियान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अंचल अधिकारी विकास कुमार, राजस्व कर्मचारी पकज कुमार,त्रिपुरारी कुमार, टुन्ना कुमार, अरुण कुमार, ब्रजनंदन सिंह के अलावे अन्य राजस्व कमी के मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचे। शिविर में किसानों के बीच जमाबंदी पंजी का पर्चा का वितरण किया गया। शिविर में किसानों द्वारा राजस्व से संबंधित समस्याओ को लेकर किसानों ने शिविर में187 आवेदन दिया। अंचल अधिकारी विकास कुमार ने किसानों को शिविर में जानकारी देते हुए बताया कि जिस भी रैयतों को शिविर में रजिस्टर्ड टू का प...