जामताड़ा, जनवरी 7 -- नारायणपुर थाना में दहेज प्रथा का मामला दर्ज नारायणपुर, प्रतिनिधि। नारायणपुर थाना में दहेज प्रथा के तहत मामला दर्ज किया गया है। कांड संख्या 01/2026 के तहत पुलिस मामले की छानबीन और जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोकनियां निवासी पंचानंद दे की पुत्री मोयना कुमारी दे ने अपने ससुराल, धनबाद जिला के टुंडी थाना क्षेत्र के नावाटांड़ निवासी अपने पति लक्ष्मीनारायण दां, सास समा देवी, ससुर मुकेश दां, देवर धनंजय दां, त्रिलोचन दां और गोतनी रेखु देवी समेत कुल 7 लोगों के खिलाफ आरोप लगाया है। मोयना कुमारी ने आरोप लगाया है कि उनके साथ ससुराल वाले मारपीट, गहना और पैसा ले लेने, और दहेज की मांग करने जैसे अपराध किए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई...