आदित्यपुर, फरवरी 16 -- गम्हरिया। नारायणपुर पंचायत के आसनबनी स्थित ग्राम विकास उच्च विद्यालय नारायणपुर-टेंटोपोसी के विकास को लेकर क्षेत्र के समाजसेवियों की बैठक स्कूल परिसर में अधिवक्ता निर्मल कुमार आचार्या की अध्यक्षता में हुई। इसमें स्कूल के विकास समेत व्याप्त समस्याओं का समाधान पर चर्चा की गयी, साथ ही समिति का गठन कर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए आसनबनी निवासी हिरालाल महतो को एक सप्ताह के अंदर समिति का गठन करने की जिम्मेवारी दी गयी। आचार्या ने कहा कि जनवरी 2026 में स्कूल के प्रबंधन समिति का कार्यकाल भी पूरा हो जायेगा। बैठक में नयी समिति के गठन के लेकर भी चर्चा की गयी। इस अवसर पर मुखिया रोहिदास हो, मनोहर महतो, जयचंद महतो, रथु महतो, सूरज महतो, मनसा टुडू, आदि प्रताप महतो, नलिनी कांत महतो समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उ...