जामताड़ा, जनवरी 14 -- नारायणपुर-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, चार घायल नारायणपुर,प्रतिनिधि नारायणपुर-गिरिडीह मुख्य सड़क मार्ग पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के पांडेयडीह गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चार लोग घायल हो गए। यह घटना बुधवार अपराह्न करीब 3 बजे की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारायणपुर थाना क्षेत्र के जदूडीह निवासी मनोज महतो (उम्र करीब 22 वर्ष) अपनी पुत्री राधा कुमारी तथा भतीजी कविता कुमारी (उम्र करीब 15 वर्ष) के साथ बाइक से नारायणपुर अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान पांडेयडीह गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य बाइक सवार से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी निवासी प्रेम मरांडी (उम्र करीब 40 वर्ष) के रूप में हुई ह...