घाटशिला, मई 19 -- गालूडीह, संवाददाता। वनकाटी पंचायत के नारायणपुर में रविवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पहुंचे। ग्रामीणों ने मंत्री का भव्य स्वागत किया। मंत्री ने नारायणपुर के ग्राम प्रधान शांखो बेसरा के निधन की जानकारी ली उसके बाद 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्रामीणों ने मंत्री को गांव की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आवेदन देकर नारायणपुर को राजस्व गांव बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि नारायणपुर वनकाटी पंचायत का टोला है जो 4 किलोमीटर दूर है, इससे पूर्व दो गांव आते हैं। जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ से वंचित रहता है। नारायणपुर से सिकराबासा तक मुरूम पथ निर्माण की मांग रखी। अर्द्धनिर्मित जाहेरस्थान देख मंत्री ने नाराजगी जताई। 4 साल के बाद भी नारायणपुर टोला में अधूरी अवस्था में जाहेरस्थान की चाहरदीवारी पड़ी ह...