जामताड़ा, जून 12 -- नारायणपुर। प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र के मुरलीपहाड़ी सहित कुल 25 गांव में गुरुवार को नियमित टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह टीकाकरण शिविर मुरलीपहाड़ी, पोखरिया, बोरवा, कुंभरगेडिया, सब्जाकनाली, ठकुरायडीह, चंदाडीह-लखनपुर, पतारडीह, लालचंदडीह, बुधुडीह, घांटी-शिमला, भैयाडीह, कोरीडीह-वन, पेटारी, शहरपुर, लखनुडीह, दक्षिणबहाल गांव में लगाया गया। इस शिविर में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीकाकरण के फायदे की जानकारी दी गई। वहीं डयू लिस्ट के अनुसार ओपीभी, रोटा, पेन्टा, एमआर, डीपीडी बूस्टर आदि का टीका दिया। मौके पर प्रमीला टुडू, सफीदा खातुन, बसंती हेंब्रम, बेबी पुष्पा, नंदनी कुमारी, फतीमा खातुन, सरोदी हेंब्रम, नीलम कुमारी, मनीषा मरांड़ी, शकुंतला शर्मा, जोसफीना टुडू, कुमारी अनुपम, मेरीला मुर्मू, कंचनलता हांसद...