जामताड़ा, अक्टूबर 9 -- नारायणपुर के पांच गांवों में लगाया गया विशेष टीकाकरण शिविर नारायणपुर, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर नारायणपुर प्रखंड के खरियोडीह समेत कुल पांच गांवों में बुधवार को विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर की एएनएम टीम ने खरियोडीह, चिहुंटिया, बादलपुर, बकरीटोला एवं नयाडीह गांव में शिविर लगाकर छूटे हुए गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीकाकरण का लाभ दिलाया। इस शिविर में एएनएम ने ओपीवी, रोटा, पेंटावैलेंट, एमआर, डीपीटी बूस्टर आदि टीके लगाए। इस दौरान महिलाओं को टीकाकरण के फायदे के साथ-साथ परिवार नियोजन की विधियों के बारे में भी जागरूक किया गया। मौके पर एएनएम कुमारी अनुपम, रेणु कुमारी, ममता कुमारी, रिंकू कुमारी एवं सुषमा टुडू उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...