मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर। रेल थाना मुजफ्फरपुर की पुलिस ने नारायणपुर अनंत स्टेशन से चोरी के दो मोबाइल के साथ एक शातिर को पकड़ा है। उसकी पहचान सदर थाना के शेरपुर कायस्थ टोला निवासी सौरभ कुमार के रूप में की गयी है। इसे लेकर पुलिस बयान पर केस दर्ज की गयी है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे रविवार को सोनपुर स्थित रेल कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसकी पुष्टि रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...