जामताड़ा, नवम्बर 18 -- नारायणपुर। राजकीय कृत उच्च विद्यालय (प्लस-टू) नारायणपुर में मंगलवार को टीएनए परीक्षा का द्वितीय चरण शांति पूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुआ। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार 18, 19 व 20 नवंबर को अलग-अलग बैच के शिक्षकों की परीक्षा दो पाली में ली जा रही है। पहले दिन मंगलवार को कुल 237 शिक्षकों ने मोबाईल एप के माध्यम से परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था कड़ी रही।परीक्षा संचालन में बीपीओ अनामिका हांसदा सहित सौरभ मालवीय, ओमप्रकाश गिरी, दिनेश कुमार, सुल्तान अख्तर, सिकंदर वर्मा, अंबिका कुमार, समीम अनवर, रूसतम अली, संतोष यादव आदि वीक्षक मुस्तैद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...