जामताड़ा, अगस्त 27 -- नारायणपुर। प्रतिनिधि गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर नारायणपुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में बुधवार से पांच दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत हुई। बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में भव्य पंडाल बनाकर लंबोदर भगवान गणेश की प्रतिमा विधि-विधान से स्थापित की गई। पूजा-अर्चना के बाद पूरे क्षेत्र में महोत्सव का माहौल उत्साहपूर्ण हो गया। बताया जाता है कि यहाँ पिछले नौ वर्षों से लगातार गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें न सिर्फ नारायणपुर प्रखंड बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी लोग शामिल होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...