जामताड़ा, मार्च 14 -- नारायणपुर: सड़क दुर्घटना में दो की मौत,एक घायल नारायणपुर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्रन्तर्गत नारायणपुर हाई स्कूल के समीप गुरुवार अपराह्न करीब 3:00 बजे गोविंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार बाइक के धक्के से घटनास्थल पर ही दो युवक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नारायणपुर थाना क्षेत्र के महतोडीह (हेठटोला) निवासी पप्पू शेख (उम्र करीब 25 वर्ष) एवं चंद्रपुर गांव के नवाटांड़ टोला निवासी प्रेम राय (उम्र करीब 18 वर्ष) के रूप में हुई। इस हादसे में बाइक के पीछे बैठा चंद्रपुर गांव के नवाटांड़ टोला निवासी डब्लु कुमार राय (उम्र करीब 17वर्ष) गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर लाया गया। जहां घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज कराने के लिए एसएनएमसीएच धनबाद रेफर कर दि...