पिथौरागढ़, सितम्बर 27 -- नारायणनगर महाविद्यालय में इस बार छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई का कब्जा रहा है। अध्यक्ष सहित सभी सात पदों पर एनएसयूआई के ही प्रत्याशियों को जीत मिली है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पंकज कुमार भट्ट ने बताया कि शनिवार को हुए मतदान में अध्यक्ष पद ध्रुव मेहरा ने एकतरफा जीत दर्ज की। ध्रुव को 191 व उनके प्रतिद्वंदी धीरज कुमार को 75 वोट मिलें। सचिव पद पर जीवानंद उपाध्याय ने 162 मत हासिल कर भावना खोलिया को हराया। भावना को 94 वोट मिलें। संयुक्त सचिव पर दिव्या मेहता ने कमलेश सिंह को हराया। दिव्या को 184 व कमलेश के खाते में 68 वोट पड़े। कोषाध्यक्ष में धीरज सिंह धामी जीते। धीरज को 178 व उनकी प्रतिद्वंदी खीला को 68 वोट पड़े। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अमित कुमार सिंह खोलिया को सबसे अधिक 182 वोट मिलें। दीपिका को 75 वोट ही मिलें...