बांका, जून 18 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि आनंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणडीह में मंगलवार को एक 28 वर्षीय महिला बबीता देवी (पति राजेंद्र दास) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घरेलू विवाद और सास-बहू के बीच चल रहे आपसी कलह के बीच महिला ने घर के पंखे में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, हालांकि पुलिस किसी भी पहलू को नज़रअंदाज़ नहीं कर रही है और मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विपिन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बांका से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट क...