चंदौली, अगस्त 20 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर मंगलवार की दोपहर चेकिंग के दौरान एक 13 वर्षीय किशोर को पकड़ा। पूछताछ के दौरान पता चला कि गाजीपुर जिले के गहमर वरेजी गांव निवासी राजेश सिंह का पुत्र युवराज सिंह पिता की डॉट से नाराज होकर घर से निकल गया था। वह किसी ट्रेन में सवार होकर पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचा था। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह पर उप निरीक्षक सरिता गुर्जर,निशांत कुमार ने किशोर को पकड़ा था। बताया कि किशोर को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है। परिजनों को सूचना दे दिया गया है। उनके आने पर कागजी कार्रवाई के बाद सौंप दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...