लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- खमरिया थाना क्षेत्र के राजापुर गांव की विवाहिता नाराज होकर ससुराल से मायके चली गई। चार दिनों तक घर वापसी की खुशामद के बाद भी पत्नी नहीं पसीजी, उल्टे अपने भाई और भाभी के साथ मिलकर पति को बेइज्जत किया। क्षुब्ध पति ने घर में रखा जहरीला पदार्थ पी लिया। परिजन जिला अस्पताल ले जा रहे थे। तब उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक के पिता ने तीन लोगों पर खुदकशी के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। खमरिया थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार गांव निवासी हीरालाल पुत्र रामखेलावन की शादी गांव के शिवनारायण की बेटी वर्षारानी के साथ हुई थी। रामखेलावन के मुताबिक 25 सितंबर को बहू वर्षा नाराज होकर गांव स्थित अपने मायके चली गई। लगातार चार दिनों तक हीरालाल रोज पत्नी को मायके बुलाने जाता रहा पर वह नह...