बस्ती, अक्टूबर 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने घर से नाराज होकर निकली किशोरी के साथ रायबरेली व लुधियाना में दुष्कर्म करने की घटना में केस दर्ज किया है। आरोप है कि नाराज होकर दिल्ली जाने के लिए निकली किशोरी लुधियाना जा पहुंची और आरोपी के चंगुल में फंस गई। शिकायत करने पर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। प्रकरण में दिल्ली की सब्जी मंडी नाथ थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर इसकी रिपोर्ट बस्ती भेज दी। इस आधार पर कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थानाक्षेत्र की रहने वाली किशोरी ने तहरीर देकर बताया है कि जनवरी 2025 में वह अपने घर से किसी बात पर नाराज होकर निकल गई। वह रेलवे स्टेशन गई और ट्रेन पकड़ कर दिल्ली जाने के लिए निकली। लेकिन वह दिल्ली न पहुंचकर लुधि...