रुडकी, नवम्बर 26 -- नाराज होकर घर से निकली किशोरी को चंद घंटों के भीतर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी ने बताया कि बुधवार सूचना मिली कि सूनहरा क्षेत्र से एक 15 वर्षीय किशोरी नाराज होकर घर से कहीं चली गई है। पुलिस ने तत्काल टीम गठित करते हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। उन्होंने बताया कि चंद घंटों के भीतर किशोरी को रुड़की रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किया गया। परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...