प्रयागराज, मई 6 -- अतरसुइया थाना क्षेत्र निवासी एक छात्र परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से चला गया। परिजनों ने अतरसुइया थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। मीरापुर कालीमाई मंदिर निवासी अधिवक्ता मदन मोहन का 15 वर्षीय पुत्र सक्षम जैन टैगोर पब्लिक स्कूल में नौवीं का छात्र है। सोमवार को किसी बात को लेकर परिवार के लोगों ने उसे डांट दिया। वह घर छोड़कर चला गया। थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई तो छात्र प्रयागराज जंक्शन की ओर जाते दिखाई दिया है। खोजबीन जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...