प्रयागराज, जनवरी 20 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता स्वच्छ माघ मेले की संकल्पना को पूरा करने में जुटे सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार को सड़क पर खुद ही कूड़ा फैलाना शुरू कर दिया। महाकुम्भ के बकाया भुगतान के लिए बार-बार मेला कार्यालय के अफसरों के चक्कर काटने के बाद भी जब भुगतान न हुआ तो परेशान कर्मचारियों ने यही काम किया। सुबह 9:30 बजे से 10 बजे के बीच कर्मचारियों ने रामघाट से संगम तक जगह-जगह कूड़ा फेंककर फैलाने का काम शुरू कर दिया। इसके बाद दूसरे मार्गों से कूड़ा फेंकते हुए मेला परेड और मेला प्राधिकरण कार्यालय तक पहुंच गए। जो कर्मचारी प्रतिदिन मेला क्षेत्र में झाड़ू लिए सफाई करते दिखाई दे रहे थे, उन्हें कूड़ा फैलाते देखकर लोग चकरा गए। तमाम लोग मोबाइल से इसकी फोटो और वीडियो बनाने लगे और इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का काम शुरू हो गया। कर्मचा...