लखनऊ, दिसम्बर 9 -- लोकबंधु में महिला सफाई कर्मचारी किरन (42) की अचानक मौत से आहत सफाई कर्मचारियों ने परिवारीजनों के साथ मंगलवार को अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया। मांग की कि सरकार और कार्यदायी संस्था से मृतका के परिवारीजनों को मुआवजा, नौकरी मिले। मौत की जांच कराई जाए। अफसरों के आश्वासन पर कर्मचारी शांत हुए। कार्यदायी संस्था की ओर से अंतिम संस्कार के लिए परिवारीजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। बिहार सीवान निवासी किरन (42) दो बेटे, एक बेटी के साथ पारा क्षेत्र में किराए पर रहती थी। करीब तीन साल से लोकबंधु में आउटसोर्स पर तैनात थी। पति राम प्रवेश गुजरात में काम करता है। किरन की मौत सफाई के दौरान लोकबंधु अस्पताल परिसर में अचानक तबियत बिगड़ने से हो गई थी। मंगलवार सुबह मृतका के परिवारीजनों के साथ नाराज सफाई कर्मचारियों ने लोकबंधु अस्पताल ...