बिहारशरीफ, अक्टूबर 10 -- नाराज लोगों ने की बैठक, कहा-हराएंगे जदयू प्रत्याशी हरिनारायण को सीएम के शागिर्दों ने कहा-टिकट के चाह में की गयी बैठक, जनता नहीं सुनेंगी नीतीश कुमार के अपमान करने वाले शब्द फोटो : हरनौत मीटिंग : हरनौत के एक निजी सभागार में शुक्रवार को बैठक के लिए जुटे लोग। हरनौत, निज संवाददाता। जदयू से हरनौत के प्रत्याशी कौन होंगे, भले ही तय न हुआ हो, लेकिन नाराज लोगों में उबाल है। शुक्रवार को विक्षुब्ध गुट के दर्जनों लोगों की बैठक स्थानीय निजी सभागार में हुई। खुद को सीएम नीतीश कुमार के नजदीकी बताने वाले संजयकांत सिन्हा ने बैठक का नेतृत्व करते हुए कहा कि नीतीश कुमार मानसिक संतुलन खो चुके हैं। वे खुद के वश में नहीं हैं। अगर ऐसा नहीं है तो इतना विरोध के बाद भी हरिनारायण सिंह को फिर से टिकट देने की पेशकश क्यों की। क्या क्षेत्र में युव...