कुशीनगर, अगस्त 30 -- पकड़ियार बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। रामकोला थाना क्षेत्र के सिंगहा निवासी एक युवक ने नाराज होकर गांव के समीप शुक्रवार को मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में छलांग लगा दिया। इसकी जानकारी होने पर परिजन समेत ग्रामीण काफी खोजबीन किये, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका है। परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है। सिंगहा के पच्छिम पट्टी निवासी धर्मदेव का बेटा कन्हैया उम्र 22 वर्ष ने नाराज होकर मुख्य पच्छिमी गंडक नहर में छलांग लगा दिया। युवक के पिता दवा लेने चैराहे पर गए थे। उन्होंने बताया कि बड़ी बहू का डिलेवरी था। पूरा परिवार पडरौना गया था। शाम को जब घर पहुंचे तो देखा कि छोटा बेटा नशे की हालत में था। उस को डांटे तो वह नाराज होकर नहर में छलांग लगाने की जानकारी ग्रामीणों से हुई है। पिता के साथ ग्रामीण उसकी नहर में काफी खोजबीन की। इस संबंध में ए...