पीलीभीत, नवम्बर 29 -- पीलीभीत। नगर पालिका के ईओ संजीव कुमार की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट पालिकाध्यक्ष ने उनका एक माह का वेतन रोक रोक दिया है। साथ ही शिथिल पर्यवेक्षण पर नाराजगी जताते हुए जवाब तलब किया है। पिछले दिनों बोर्ड बैठक में ईओ की कार्यप्रणाली पर बोर्ड सदस्यों ने सवाल उठाए थे। टेंडर प्रक्रिया और जिला प्रशासन समेत अन्य मांगी जाने वाली रिपोर्ट को समय पर न देने को लेकर नाराज पालिकाध्यक्ष ने नोटिस जारी कर ईओ से स्पष्टीकरण तलब किया है। बताया गया है कि रि टेंडर करने में लापरवाही और जो टेंडर हुए हैं उनकी अगली प्रक्रिया को लेकर किया जाने वाला काम शिथिल पड़ा हुआ है। यही नहीं नगर पालिका के वार्डों में साफ सफाई व्यव्स्था को लेकर भी नाराज चल रहीं पालिकाध्यक्ष ने ईओ का वेतन रोक दिया है। ईओ को एसआईआर के कार्यों में जीपीएस लोकेशन समेत अन्य रिपोर्ट...