लखनऊ, दिसम्बर 24 -- चिनहट में आपसी विवाद के बाद नाराज पत्नी मायके चली गई तो ड्राइवर ने घर में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। निजामपुर मल्हौर निवासी 20 वर्षीय सुमित कुमार ड्राइवर था। परिजनों के मुताबिक मंगलवार को किसी बात को लेकर सुमित का उसकी पत्नी कोमल से विवाद हो गया। इसके बाद कोमल काकोरी स्थित अपने मायके चली गई। पत्नी के जाने के बाद सुमित ने कमरे में जाकर फंदे से लटक गया। कुछ देर बाद उसकी बहन शिवांगी खाने के लिए बुलाने गई तो उसे फंदे से पलटकता देखा। भाई को फंदे पर लटकते देख शिवांगी चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर अन्य लोग कमरे में पहुंचे। कमरे का दरवाजा तोड़ कर उसे फंदे से उतार कर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक सुमित ने कुछ माह पहले ही कोमल से शादी क...