नई दिल्ली, मई 8 -- यूपी के रायबरेली जिले में किसी बात को लेकर नाराज पत्नी ने अपने पति के चेहरे ऊपर खौलता तेल डाल दिया। इससे पति बुरी तरह झुलस गया। आनन फ़ानन परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया l उसकी हालत गंभीर बनी है। घटना के बाद से आरोपी पत्नी फरार है l पीड़ित ने थाने में पत्नी के विरुद्ध तहरीर दी है। पत्नी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार पत्नी की तलाश कर रही है। रायबरेली जिले के शिबगढ़ थाना क्षेत्र के निहालखेड़ा मजरे सूरजपुर गांव में सज्जन 30 वर्ष पुत्र पुत्ती लाल पासी का अपनी पत्नी रामावती से बुधवार को कुछ वाद विवाद हो गया। फ़िर शाम को सुलह हो गई l खफा पत्नी ने अपने सोते हुए पति सज्जन पर खौलता हुआ तेल डाल दिया, जिससे सज्जन झुलस कर गंभीर ...