अमरोहा, जुलाई 23 -- मायके गई नाराज पत्नी की सहानुभूति पाने के लिए एक पशु व्यापारी ने खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया और फिर लूट की झूठी कहानी रच दी। उसने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि बदमाशों ने रुपये लूट लिए और विरोध पर चाकू मार दिया। लेकिन पुलिस को शुरू से ही घटना पर शक था। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो पूरा सच सामने आ गया। रहरा थाना क्षेत्र के गांव बुरावली निवासी नसीम ने यह ड्रामा उस वक्त रचा जब उसकी पत्नी बेटे को डांटने पर नाराज होकर मायके चली गई थी। मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 16 जुलाई की रात नसीम घायल मिला था और लूट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने रची गई साजिश का जिक्र करते हुए कहा कि सूचना पर रात में ही मौके पर पहुंची पुलिस को नसीम व उसकी मां मजीदन ने बत...