नैनीताल, नवम्बर 11 -- नैनीताल, संवाददाता। उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ की शाखा नैनीताल से जुड़े कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर मंगलवार को पंप हाउस कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान नारेबाजी कर वेतन का भुगतान जल्द करने की मांग की गई। शाखाध्यक्ष सीतम वाल्मीकि ने कहा कि शाखा के सभी कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को अक्तूबर के वेतन का भुगतान अभी तक नहीं किया है। जबकि, वेतन हर माह की सात तारीख तक भुगतान करने का प्रावधान है। पर कर्मचारियों को 11 तारीख तक भी वेतन नहीं दिया गया है। कहा कि प्रति माह वेतन भुगतान देर से होता है, जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि यदि वेतन भुगतान नहीं किया तो धरना और कार्य बहिष्कार जारी रखा जाएगा। यहां उपाध्यक्ष मनोज कुमार, महासचिव दयाल कांडपाल, शिवम वाल्मीकि, कमल सिंह...