भभुआ, नवम्बर 4 -- विधानसभा चुनाव में खुलकर सामने आने लगे हैं पुराने गिले-शिकवे प्रत्याशी खुद रूठे मतदाताओं के घर पहुंचकर कर रहे मान-मनौव्वल (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव के चंद दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में प्रत्याशी उन मतदाताओं को मनाकर अपने पाले करने में जुट गए हैं, जो उनसे, पार्टी या अन्य कारणों से नाराज चल रहे हैं। अधौरा में सोमवार को एक प्रत्याशी मतदाता के घर पहुंचे। इस मतदाता की समाज में अच्छी पकड़ है। उनकी वजह से वोट गड़बड़ाए नहीं नहीं यह सोंच अपने खासमखास के साथ गए और उनकी नाराजगी जाननी चाही। मतदाता का कहना था कि उनकी नाराजगी व्यक्तिगत नहीं है। गांव की समस्या से जुड़ी है। आपके भरोसे गली-नाली निर्माण कराने का ग्रामीणों से बात कह दी थी। नहीं बनी, तो वह मुझे उलाहना दे रहे हैं। इस तरह की समस्या भी प्रत्याशियों को परेशान कर रह...