रायबरेली, अगस्त 1 -- गदागंज, संवाददाता। गदागंज थाना क्षेत्र के बरारा ग्राम सभा में स्थित उधानपुर गांव के निवासियों ने एक अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया है। ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त सड़क पर धान की रोपाई कर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है। उधनपुर चौराहे से मटियार चौराहे को जोड़ने वाला यह मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस मार्ग से हजारों ग्रामीणों का आवागमन होता है। स्थानीय निवासी रावेन्द्र, शेर बहादुर, श्यामकुमार, अजय कुमार, सीता, राम, देशराज सिंह, दर्शन, सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, रामसुमेर, संगीता, कलावती, चंद्रकली, राजकुमारी, बिनू, बिमलेश कुमारी, संदीप साहू ने बताया कि इस समस्या की शिकायत उप जिलाधिकारी डलमऊ से की गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। खराब सड़क होने के कारण गांव में न तो एंबुलेंस पहुंच पाती है...