चंदौली, दिसम्बर 16 -- चहनियां(चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद। चहनियां से पीडीडीयू नगर मुख्य मार्ग पर खंडवारी ग्राम सभा के पास नाली के निर्माण हो रहा है। सोमवार को प्रधानपति सतीश गुप्ता और ग्रामीणों ने निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री के लगाए जाने का आरोप लगाते हुए कार्य को रोकवा दिया। इसे लेकर निर्माण कार्य मे लगे कर्मियों और ग्रामीणों संग जमकर नोंकझोंक हुई। आरोप है कि प्रधानपति के साथ कर्मियों द्वारा अभद्रता की गई। घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल और अभद्रता करने विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। चहनियां से लेकर पीडीडीयू नगर तक मार्ग चौड़ीकरण कर का कार्य चल रहा है । जो मुख्य मार्ग पर जगह जगह रिहायशी इलाकों और बाजारों में नाली का निर्माण कार्य भी हो रहा है। खण्डवारी गांव सभा (चहनियां कस्बा ) में ग्रामीणों की शिकायत पर घटिया किस्म के नाली...