सासाराम, मई 30 -- चेनारी, एक संवाददाता। किसान संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे में अधिगृहित की गई भूमि का उचित मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसानों ने काला बिल्ला बांधकर केंद्र व राज्य सरकार का पुतला फूंका। जमकर प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे। किसानों ने कहा कि विगत तीन सप्ताह से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिला में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम भी हो गया। लेकिन सरकार उनके खेतों को डरा धमका कर औने-पौने दामों में ले रही है। जब किसानों के खेत खलिहान जबरन छीन लिए जाएंगे तो उनके लिए जीने का कोई साधन नहीं बचेगा। भारत माला परियोजना से जुड़े पथ के बनने से कई किसान भूखमरी के शिकार हो जाएंगे। जो ग्रामीण स्तर पर खेत का दाम है। उससे भी कम राशि मुआवजा के रूप...