बिहारशरीफ, सितम्बर 5 -- नाराजगी : शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने किया आमरण अनशन गलत शिक्षा और शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन कहा, शिक्षकों की मांगों पर जल्द विचार करे सरकार फोटो 05 शेखपुरा 02 - शेखपुरा के तीन मुहानी मोड़ पर शुक्रवार को आमरण अनशन करते शिक्षक। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले राज्यव्यापी आंदोलन के तहत शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में शहर के तीन मुहानी मोड़ पर आमरण अनशन किया। एक दिवसीय आंदोलन में सांकेतिक तौर पर 10 शिक्षक आमरण अनशन पर रहे और शेष शिक्षकों ने समर्थन देते हुए धरना दिया। आमरण अनशन करने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, सूर्यनारायण चौधरी, ललन कुमार, आमोद कुमार, अमत्र्य सेन, निरंजन कमार, उदयशंकर कुमार, उदय कुमार और निरंज...