बिजनौर, जुलाई 23 -- बिजनौर में कांग्रेस की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। हाल ही में नियुक्त की गई जिलाध्यक्ष हेनरीता राजीव सिंह की कार्यशैली को लेकर पार्टी के वरिष्ठ और सक्रिय कांग्रेसी लामबंद हो गए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जिलाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को एक धर्मशाला में पूर्व प्रदेश सचिव नीरज चौधरी की अध्यक्षता में वरिष्ठ कांग्रेसजनों की विशेष बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि जिलाध्यक्ष ने न तो किसी वरिष्ठ कांग्रेसी से कमेटी गठन से पहले कोई विचार-विमर्श किया और न ही जमीनी कार्यकर्ताओं की सहभागिता का सम्मान किया। कांग्रेसजनों ने जिलाध्यक्ष की हटाये जाने और उनके द्वारा बनाई गई कमेटी को अति शीघ्र भंग करने की मांग की। बैठक में पीसीसी सदस्य मुनीश त्यागी, सेवादल के जिला अध्यक्ष हाजी अफज़ल कुरैशी, सुधीर कुमार एड., नज़ाकत अल...