गाज़ियाबाद, नवम्बर 22 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। खोड़ा के लोग बीते कई सालों से पेयजल सुविधा का इंतजार कर रहे है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। इससे नाराज लोगों ने अपनी नाराजगी करने का नया तरीका अपनाया है। धरना-प्रदर्शन के बजाय एआई के जरिए घिबली शैली के पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप ग्रुप पर साझा कर रहे। इन पोस्टरों में लोग खाली बर्तन, सूखी बाल्टीयां और बोतलें लेकर पानी की समस्या को उजागर करते दिखाई दे रहे हैं। खोड़ा रेजिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि खोड़ा में हर चुनाव में पानी को लेकर बड़े-बड़े आश्वासन दिए जाते हैं, लेकिन परिणाम कुछ भी नहीं आ रहा। इलाके में भूजल स्तर 800 से 1000 फीट तक नीचे जा चुका है, जिससे लोगों को हर साल मोटी रकम खर्च कर नए सबमर्सिबल लगाने पड़ते हैं। इससे आर्थिक बोझ पढ़ता है। इसकी नाराजग...