नई दिल्ली, मई 12 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सदर बाजार में तेलीवाड़ा चौक से मिठाई पुल तक अपराधिक घटनाएं बढ़ने पर व्यापारियों ने नाराजगी जताई है। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने सोमवार को व्यापारियों के साथ बैठक की। उनका कहना है कि कानून-व्यवस्था को लेकर जल्द ही वे डीसीपी और डीसी से मिलेंगे। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कदम न उठाए गए तो बाजार में तालाबंदी कर सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि 5-6 लोगों का गैंग आता है और वारदातों को अंजाम देता है। किसी से नकदी लूट लेता है तो किसी का मोबाइल छीन लेता है। विरोध करने पर पीड़ितों को धमकी देते हैं। थाना बाड़ा हिंदूराव पुलिस की ओर से गश्त न के बराबर है। इसके साथ ही पटरी वालों ने सड़कों पर कब्जा कर रखा हैं, जिसकी वजह से यातायात जाम रहता है और भीड़ लग जाती है...