रुडकी, मई 29 -- दिल्ली की आरबीआई कॉलोनी निवासी सागर और उज्जवल बाइक से हरिद्वार जा रहे थे। बॉर्डर पुलिस चौकी से कुछ दूर जाकर गुरुवार सुबह उनकी बाइक ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर सड़क पर गिर गई। दोनों बाइक सवारों को काफी चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दूसरी घटना हाईवे पर ही नारसन खुर्द के पास हुई गुरुवार दोपहर मेरठ की चंद्रलोक कॉलोनी निवासी अंकुर कुमार बाइक से हरिद्वार जा रहा था। एक दूसरे बाइक सवार से उसकी टक्कर हो गई। दुर्घटना में उसे काफी चोटे आई। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को सीएचसी लेकर पहुंची। जहां उसे उपचार दिलाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. उस्मान ने बताया कि सभी घायलों को इलाज देने के बाद उनके नॉर्मल होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...