रुडकी, अगस्त 27 -- डेंगू की आशंका को देखते हुए जिले स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारसन का निरीक्षण किया। यहां बनाए गए डेंगू वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डेंगू जागरूकता को लेकर पोस्टर लगाए गए और पंपलेट भी बांटे गए। शहर से देहात तक जलभराव हो रहा है। जलभराव को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि इस बार डेंगू फैल सकता है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि यदि कोई डेंगू का मरीज आता है तो मरीज को बेहतर उपचार मिल सके। बुधवार को जिले से जिला मलेरिया अधिकारी सीएम कंसवाल के नेतृत्व में एक टीम नारसन सीएचसी पहुंची। टीम ने यहां बनाए गए डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। उपलब्ध दवाओं की जानकारी ली। इस मौके पर विकेश कुमार, कर्ण सिंह, राजवीर व शुभम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...