हरिद्वार, सितम्बर 19 -- जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी ने नारसन ब्लॉक के प्रभारी प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को कक्षा एक के छात्र को शारीरिक रूप से दंडित करने के प्रकरण में निलंबित कर दिया है। उच्च अधिकारियों से विभागीय जांच की संस्तुति भी की गई है। दोनों शिक्षक लक्सर उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने 11 सितंबर को राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटवाल आलमपुर नंबर-दो नारसन में स्थलीय निरीक्षण किया था। इसमें छात्र के शरीर पर चोट के निशाने की पुष्टि की गई थी। उप शिक्षा अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट में अभिभावक और ग्रामीणों की ओर से अध्यापकों को छात्र की पिटाई करने का जिम्मेदार ठहराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...