रुडकी, अगस्त 9 -- क्वांटम यूनिवनसिटी में शनिवार को नेविगेशन रिसर्च इन दी एआई एज: ए फैकल्टी-सेंट्रिक पर्सपेक्टिव विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य फैकल्टी सदस्यों में एआई साक्षरता विकसित करना, शोध को सशक्त बनाने वाले व्यावहारिक उपकरणों का प्रशिक्षण देना और नैतिक शोध पद्धतियों को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सना जैदी और शुभारंभ कुलपति प्रो. विवेक कुमार, रजिस्ट्रार डॉ. अमित दीक्षित, डीन अकादमिक्स डॉ. सतेंद्र कुमार, निदेशक क्वांटम स्कूल ऑफ बिजनेस डॉ. मनीष श्रीवास्तव, निदेशक, क्वांटम स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी डॉ. बृज मोहन ने किया। डॉ. विवेक कुमार ने कहा कि एआई को मानव बुद्धिमत्ता का विकल्प नहीं बल्कि नवाचार, सटीकता और शोध उत्पादकता का उत्प्रेरक मानना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों से बदलते समय के साथ अनुकूलन, विकास...