रुडकी, अगस्त 20 -- कौन बनेगा करोड़पति गेम शो में नारसन कलां निवासी आदित्य कुमार के करोड़पति विजेता बनने की सूचना पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। गेम शो में बुधवार को आदित्य सात करोड़ के सवाल का जवाब देंगे। इससे पहले रुड़की के एक बैंक कर्मचारी और कुंजाबहादुर की ग्राम प्रधान गेम शो में एक एक करोड़ रुपये जीत चुके हैं। आदित्य कुमार सीआईएसफ में सेवारत हैं। मुंबई में होने वाले कौन बनेगा करोड़पति गेम शो में मूल रूप से नारसन कलां निवासी आदित्य कुमार ने 15वें सवाल का सही जवाब देकर एक करोड़ की राशि जीत ली है। वर्तमान में गांव में झबरेड़ा रोड पर उनका घर है। परिवार के सभी सदस्य गाजियाबाद रहते हैं। गांव का घर उन्होंने किसी परिचित को रहने के लिए दिया है। उनके पिता मुनेश कुमार सरकारी अध्यापक थे और महकमे के बड़े पद से सेवानिवृत होकर परिवार समेत गाजिया...