बिजनौर, नवम्बर 1 -- तहसील चांदपुर क्षेत्र के गंगा खादर क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा पर नारनौल गंगा घाट पर मेले का आयोजन किया जाना है जिसमें गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। पिछली अमावस्या को व्यवस्था के उत्त्म इंतजाम नहीं होने से के चलते लोग पानी को पार कर अमावस्या पर गंगा नदी में स्नान करने गए थे। भीड़ अधिक होने के चलते प्रशासन ने इस मेले को और भी अधिक भव्य बनाने के लिए ग्रामीण मेला कमेटी पिछले 15 दिनों से तैयारी में लगे हुए हैं। रास्ते गंगा घाट लोगों के लिए अच्छी व्यवस्था दी जा सके। बिजली पानी चिकित्सा के भी पूर्ण इंतजाम हैं। क्षेत्रीय बड़े मेले में इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक आने की संभावना है उसके चलते पुलिस बल पीएससी और एसडीआरएफ के जवान मेले की निगरानी करेंगे। इससे पहले भी मेले में लोगों की अच्छी भीड़...